Site icon APANABIHAR

मात्र 16,000 रुपये में मिल रहा धूप से चलने वाला Generator, आपके डिवाइसेज को देगा पावर…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 11

आज के इस खबर में हम एक ऐसी जेनरेटर के बारे में बताने जा रहे है | जो कि बिना तेल के चलता है | धुप से ही वो चार्ज हो जाता है | जी हाँ दोस्तों! अगर आपके भी घर में इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स हैं जिन्हें चार्ज करना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है तो आप एक पोर्टेबल जेनरेटर खरीद सकते हैं,

जानकारों की माने तो इसमें दिक्कत ये है कि इन्हें खरीदना काफी महंगा साबित होता है। ऐसे में लोगों के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं बचते हैं। हालांकि मार्केट में एक ऐसा जेनरेटर आ गया है जिसे आप अपने घर में कहीं पर भी रख सकते हैं साथ ही साथ इसे एक जगह से उठाकर दूसरी जगह पर आसानी से ले जा सकते हैं। दरअसल यह एक पोर्टेबल प्रोजेक्टर है जो आकार में छोटा तो है ही साथ ही साथ ये सोलर पावर्ड है।

जानिये सोलर पावर जनरेटर की खासियत : आपको बता दें कि यह एक सोलर पावर जनरेटर है जो अमेजन से खरीदा जा सकता है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो अमेज़न पर इसे ₹16000 में खरीदा जा सकता है जो एक जनरेटर के हिसाब से काफी किफायती कीमत है। इतना ही नहीं अमेज़न पर आपको ईएमआई का ऑप्शन भी मिल जाता है जो ₹1000 से कम है ऐसे में आप चाहें तो इसे आसानी से मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं। अब आते हैं इस जनरेटर की खासियत पर तो आपको इस जनरेटर में आपको हाई कैपेसिटी बैटरी पावर मिलने वाली है।

खास बात यह है की यह बैटरी 42000 एमएएच की होगी जिससे आप अपने इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स को पावर दे पाएंगे। अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि इस बैटरी की पावर कितनी है तो आप इस बात से समझ सकते हैं कि आप आईफोन 8 मॉडल को इस जनरेटर से 25 बार फुल चार्ज कर सकते हैं। आप इससे कई काम कर सकते हैं ऐसे में यह multi-functional आउटपुट्स देता है। इसको धुप में रखकर आसानी से चार्ज किया जा सकता है |

Exit mobile version