Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर, बिहार में में एक लाख शहरी गरीबों के लिए आवास बनाएगी सरकार, योजना पर काम शुरू

बिहार में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों के लिए राज्य सरकार एक लाख घर बनाएगी। गरीबों को घर देने के लिए बहुमंजिली इमारत बनाए जाएंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग इस दिशा में काम कर रहा है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

विभागीय अधिकारियों के अनुसार विभाग की ओर से लीज पर जमीन दी जाती थी। इसे बंद कर दिया गया है। जिन निकायों में जमीन लीज पर दी गयी है, उसे रद्द कर रिव्यू किया जाएगा।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

जमीन लीज पर देने के लिए विभाग की ओर से एक स्पष्ट नीति बनाई जाएगी।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

नगर विकास विभाग इसके लिए विधि विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से राय ले रहा है। इसके अलावा विभाग ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरों में गरीबों के लिए एक लाख आवास बनाने का निर्णय लिया है।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

इसके लिए स्लम क्षेत्र में मल्टी स्टोरी भवन का निर्माण होगा। गरीबों को लॉटरी व जरुरत के आधार पर घर आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए सभी निकायों में एक नीति निर्धारित की जाएगी।

गरीबों को मकान देने के लिए राज्य सरकार के शीर्ष स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है।

Exit mobile version