Site icon APANABIHAR

गैस सब्सिडी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, आपके भी खाते में नहीं आ रहा पैसा, जानिए क्या है कारण?

apanabihar.com 120

अभी अभी गैस सिलेंडर सब्सिडी (lpg subsidy status) को लेकर बड़ी जानकारी मिली है. अगर आप भी गैस सिलेंडर सब्सिडी का फायदा लेते हैं तो आप यह जरूरी बात जान लें. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की तरफ से गैस सब्सिडी का भुगतान वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में घटकर सिर्फ 2,706 करोड़ रुपये रहा जबकि 2018-19 में यह 37,585 करोड़ रुपये था.

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

सब्सिडी के बारे में मांगी थी जानकारी :आपको बता दे की सूचना के अधिकार कानून के तहत किए गए एक सवाल से यह जानकारी सामने आई है. नागपुर के अभय कोलारकर ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से पिछले पांच साल में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को दी गई सब्सिडी के बारे में जानकारी मांगी थी. 39 करोड़ ग्राहक कर रहे LPG का इस्तेमाल : आपको बता दें सरकार पर सब्सिडी बोझ घटा है क्योंकि इस दौरान एलपीजी की खुदरा कीमतों में वृद्धि जारी रही है. देश के 39 करोड़ से अधिक घरों के रसोई घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल हो रहा है.

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

RTI में हुआ खुलासा : बताया जा रहा है की आरटीआई के जवाब से पता चला है कि वर्ष 2018-19 में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों ने गैस सब्सिडी के मद मे 37,585 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान यह 2,706 करोड़ रुपये ही रहा है. : टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत : वही इसके साथ ही अगर आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपनी LPG सब्सिडी का स्टेटस चेक कर सकते हैं-

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

Exit mobile version