Site icon APANABIHAR

24 से 28 फरवरी तक रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल और कई ट्रेनों के बदल गए रूट्स, चेक करें लिस्ट

apanabihar.com2 30

भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप लोग ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. बता दे की उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव हो गया है. रेलवे ने 24 फरवरी से 28 फरवरी तक सभी ट्रेनों को कैंसिल किया है.

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से कैंसिल हुई ट्रेनें : बता दे की उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने बताया कि नॉन-इंटरलॉकिंग काम की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने बयान कर इस बारे में जानकारी दी है. 

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

इन ट्रेनों को कर दिया कैंसिल-

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

कई ट्रेनों का रूट्स हुआ चेंज : बता दें रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट्स को भी बदल दिया है. ट्रेन नंबर 12511, 12512, 12554, 22534, 22534, 02569, 02570, 02563, 02564, 22537 जैसी कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव कर दिया है.  

Exit mobile version