Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : सरसों तेल के भाव में बड़ी गिरावट! सोयाबीन और बिनौला तेल भी होगा सस्ता जाने ताजा भाव

apanabihar.com1 47

महंगाई की मार से पूरा देश परेशान है. बता दे कि बढ़ती महंगाई से परेशान जनता के लिए राहत भरी खबर है | विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को मूंगफली और सोयाबीन तेल, बिनौला, सीपीओ, पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. दूसरी तरफ, बाजार में सरसों की नई फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. यानी अब आम लोगों को रसोई बजट में कुछ राहत जरूर मिलेगी | आईये जानते है पूरी विस्तार से….

सरसों के तेल की कीमतों में गिरावट : आपको बता दे की बाजार में शिकॉगो एक्सचेंज तेल-तिलहन मजबूती पर चल रहा है. सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मंडियों में सरसों के नये फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में नरमी दिख रही है. इससे पहले लगातार तेल-तिलहन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी.

कब सस्ता होगा तेल : बताया जा रहा है की इसके अलावा बाजार में पहले हल्के तेलों में सोयाबीन और बिनौला तेल से सरसों तेल का भाव 25-30 रुपये किलो अधिक रहा करता था, उसके भी अब सस्ते होने की संभावनाएं हैं. नये फसल की आवक बढ़ने के बाद इसमें 15-20 दिन में इन हल्के तेलों के मुकाबले 5-7 रुपये किलो सस्ता हो जाने का अनुमान है |

Exit mobile version