Site icon APANABIHAR

IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से, 4 वेन्यू पर खेले जा सकते हैं मुकाबले

apanabihar.com 90

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच (India vs West Indies) टी20 सीरीज से फैंस की मैदान पर वापसी भी हो गई है. अब जानकारी के अनुसार, आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. पहले इसके 27 मार्च से शुरू होने की बात सामने आ रही थी. ब्रॉडकास्टर और बीसीसीआई (BCCI) के बीच इसे लेकर बात चल रही है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 10 टीमें उतरेंगी. पिछले दिनों हुए ऑक्शन में 204 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों में जगह मिली. 33 खिलाड़ी रीटेन किए गए थे. यानी मौजूदा सीजन में कुल 237 खिलाड़ी उतरेंगे.

आपको बता दे की क्रिकबज की खबर के अनुसार, ब्रॉडकास्टर स्टार चाहता है कि 26 मार्च शनिवार से टूर्नामेंट की शुरुआत हो और 27 मार्च रविवार को 2 मुकाबले खेले जाएं. इस संबंध में जानकारी रखने वाले फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, ‘शनिवार से टूर्नामेंट के शुरू होने से ब्राॅडकास्टर को मदद मिलेगी. इससे शुरुआती 2 दिनों में ही 3 मैच खेल जा सकेंगे और माहौल बन सकेगा. रविवार से टूर्नामेंट के शुरू होने से ऐसा हो पाना संभव नहीं है.’ हालांकि बोर्ड और ब्रॉडकास्टर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

20 फरवरी तक भेजना था शेड्यूल : बताया जा रहा है की बोर्ड की ओर से सभी फ्रेंचाइजी को 20 फरवरी तक शेड्यूल की जानकारी देने को कहा गया था. लेकिन नई चीजों के बाद इसमें थोड़ा समय और लग सकता है. बोर्ड ने अब तक वेन्यू की भी घोषणा नहीं की है. बता दे की मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 4 मैदान वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और पुणे को चिन्हित किया है. लेकिन 10 टीमों को प्रैक्टिस के लिए मैदान उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है. एमसीए इसे लेकर तैयारी में जुटा हुआ है.

Exit mobile version