Site icon APANABIHAR

IPS पति-पत्नी पर बिहार सरकार मेहरबान, बार-बार एक ही जिले में होती है दोनों की पोस्टिंग

IMG 20210101 173719 800x445 1

साल 2020 के अंतिम दिन बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक स्तर के अफसरों का तबादला किया गया. 31 दिसंबर को देर रात 38 IPS और 29 IAS अफसरों को नीतीश सरकार ने इधर से उधर कर दिया

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

इस बार जो ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है, उसमें कई ऐसे अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. जैसे कि पिछले 13 साल से गृह सचिव रहे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को नीतीश सरकार ने सामान्य प्रशासन से हटा दिया है

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

इसके अलावा नालंदा के रहने वाले आईपीएस पति-पत्नी के ऊपर भी सरकार की मेहरबानी खूब दिखी है. एक बार फिर से आईपीएस दंपति को सरकार ने एक ही जिले में भेज दिया है

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

आइये जानते हैं इस ख़ास आईपीएस दंपति के जीवन से जुड़ी हुई कुछ विशेष बातें…

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

2011 बैच के आईपीएस आशीष भारती मूल रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के रहने वाले हैं. आशीष नालंदा जिले के परवलपुर मई के रहने वाले हैं

इनकी शादी महाराष्ट्र की रहने वाली आईपीएस अफसर स्वप्ना जी मेश्राम से हुई है. हम आपको बता दें कि कुछ ही महीने पहले जुलाई में नीतीश सरकार ने स्वप्ना जी मेश्राम का तबादला किया था

इन्हें भागलपुर जिले में नवगछिया का एसपी बनाया गया था, जहां इनके पति पहले से ही एसएसपी के पद पर पोस्टेड थे. फर्स्ट बिहार झारखंड की ओर से ये जानकारी भी अपने पाठकों को दी गई थी

स्वप्ना जी मेश्राम पटना में ही स्पेशल ब्रांच की एसपी थी, जिनका तबादला करते हुए सरकार ने नवगछिया का एसपी बना दिया था

Exit mobile version