Site icon APANABIHAR

Indian Railways: जल्द ही महंगा होने वाला है आपका रेल सफर, टिकट बुक कराने के समय आपको देना होगा अतिरिक्त चार्ज

30fcf948 525d 449d 9940 a4da9ccca0c4 66 1

क्या आप विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन चाहते हैं. अगर हां, तो आपको कुछ अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे. यह लंबे समय से चर्चा की जा रही है कि एयरपोर्ट जैसी रेलवे स्टेशनों पर सुविधा पाने के लिए उपभोक्ताओं को डेवलपमेंट फीस का भुगतान करना होगा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए रेल मंत्रालय ने कैबिनेट नोट भी जारी किया है. इसका मतलब साफ है कि रेलवे जल्द ही यूजर डेवलपमेंट फीस यानी यूडीएफ को लागू करने को लेकर कदम उठाने जा रहा है

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नीति आयोग से चर्चा के बाद यूडीएफ को लागू करने को लेकर कैबिनेट नोट जारी किया गया. फरवरी के पहले हफ्ते में रेल मंत्रालय और नीति आयोग यूडीएफ फॉमूले को लागू करने को लेकर सहमत हुए हैं

महंगा होगा रेल सफर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से यूजर डेवलपमेंट फीस वसूलने के लिए अगले महीने यानी मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव को पास किया जाएगा

इसके बाद इस फॉमूले को लागू किया जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगली दफा आप रेल टिकट बुब कराने जाएंगे, तो आपसे यूजर डेवलपमेंट फीस वसूली जाएगी, जो आपके रेल किराए को महंगा कर देगा

Exit mobile version