Site icon APANABIHAR

याद आ रहा तेरा प्यार… गुम हो गई अमर गायिकी की आवाज, पीएम मोदी समेत कई लोगों ने जताया दुख

apanabihar.com 66

सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के निधन की खबर सामने आ रही है। मुंबई के अस्पताल में बप्पी लहरी ने अंतिम सांस ली है। बता दे की बुधवार को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल ने जब इस बात की पुष्टि की तो बॉलीवुड (Bollywood) समेत पूरे देश में मातम पसर गया. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने की गम को देश भुला भी नहीं पाया था कि संगीत की एक हस्ती (‍Bappi Lahiri) ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

आपको बता दे की बप्पी लहरी को बॉलीवुड के संगीत में पॉप म्यूजिक का तड़का लगाने का श्रेय जाता है. उन्होंने ही ऐसा सफल प्रयोग किया, जिसे करोड़ों लोगों ने खूब पसंद किया. उन्हें अक्सर लोग डिस्को किंग कहा करते थे. आज उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध हो गया है. बॉलीबुड के लिए उन्होंने 5 हजार से ज्यादा गानों को कंपोज किया था.

पीएम मोदी ने जताया दुख: बप्पी लहरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. बता दे की उन्होंने कहा कि बप्पी लाहिड़ी का संगीत सर्वांगीण था, विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. आने वाली पीढ़ियों तक लोग उनके संगीत को याद करेंगे. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद होगा. पीएम मोदी ने कहा कि, उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

Exit mobile version