Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : ट्रेन में खाना ले जाने का झंझट हुआ खत्म! अब से मिलेगा ताजा खाना

apanabihar.com1 28

यात्रिगन कृपया ध्यान दे! अब आपका सफर और भी आसान और आनंददायक होने वाला है क्योंकि भारतीय रेल ने यात्रिओ को सुविधा को देखते हुए आज से रेलवे ने एक बड़ी सुविधा को फिर से शुरू कर दिया है. खास बात यह है की इंड‍ियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से फैसला क‍िया गया है क‍ि आईआरसीटी (IRCTC) 14 फरवरी यानी आज से सभी ट्रेनों में यात्र‍ियों को पका हुआ खाना मिलने लगा है. गौरतलब है कि महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को रेलवे की तरफ से खान-पान की सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था |

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

आपको बता दे की महामारी धीरे-धीरे कम होती हुई दिखाई दे रही है | ऐसे में जिंदगी की रफ्तार तेज हो रही है. कोव‍िड के मामलों में ग‍िरावट को देखते हुए कोव‍िड प्रत‍िबंधों में ढ‍िलाई के साथ ही रेलवे की तरफ से ट्रेन में पके भोजन की सर्व‍िस को पूरी तरह बहाल करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. आईआरसीटीसी की तरफ से ट्रेनों में पका हुआ भोजन फ‍िर से मुहैया कराने के ल‍िए पूरी तैयार‍ियां कर ली गई हैं. और आज से ये सर्विस शुरू भी कर दी गई है. अभी तक 80 प्रत‍िशत ट्रेनों में कुक्‍ड फूड (Cooked Food) की सुव‍िधा उपलब्‍ध कराई जा रही थी.

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

सफाई के लिए उठाया जाएगा यह कदम : जानकारी के लिए बता दे की अब रेलवे दोगुनी तैयारी के साथ रफ्तार बढ़ा रहा है. इससे पहले रेलवे की तरफ से स्‍टेशनों की सफाई को लेकर कदम उठाया गया था. नए नियम के अनुसार, यद‍ि कोई व्यक्ति रेलवे परिसर में गंदगी करता हुआ दिखा तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गंदगी फैलाने वाले लोगों के लिए National Green Tribunal (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने कड़ा कदम उठाया है, इसके तहत अब कचरा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे |

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे
Exit mobile version