Site icon APANABIHAR

IND vs WI: युजवेंद्र चहल की खराब फील्डिंग पर भड़के रोहित शर्मा, दिखाया अपना असली रूप, वीडियो वायरल

apanabihar.com 1

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के बीच स्टंप-माइक की बकबक ने दर्शकों को खूब पसंद आती है. बता दे की पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बीच बातचीत स्पष्ट रूप से सुनी गयी. कई मौकों पर स्टंप-माइक दर्शकों को मनोरंजन की एक अतिरिक्त खुराक भी प्रदान करता है.

क्षेत्ररक्षकों को निर्देश देते सुने गये रोहित शर्मा : आपको बता दे की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे वनडे के दौरान स्टंप-माइक ने बातचीत के कई अंश रिकॉर्ड किये. जहां ऋषभ पंत की स्टंप्स के पीछे बकबक लगातार बनी रहती है. वहीं रोहित शर्मा भी साथी क्षेत्ररक्षकों को निर्देश देते हुए आवाज कई बार माइक में रिकॉर्ड हुए. रोहित शर्मा आम तौर पर स्लिप में फिल्डिंग करते हैं, इस वजह से वह स्टंप माइक के काफी करीब होते हैं.

युजवेंद्र चहल पर भड़क गये रोहित शर्मा : खास बात यह है की बुधवार के मैच के दौरान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल पर चिल्लाते सुने गये. रोहित फील्ड सेट कर रहे थे और चहल जिस रफ्तार से दौड़ रहे थे उससे वे चिढ़ गये. स्टंप-माइक में रोहित की आवाज रिकॉर्ड हुई, जिसमें वे बोल रहे थे – क्या हुआ तेरे को? भाग क्यूं नहीं रहा है ठीक से? चल उधर भाग (तुम्हें क्या हुआ? तुम ठीक से क्यों नहीं दौड़ रहे हो? जाओ और वहां फील्डिंग करो). यह क्लिपिंग ट्विटर पर वायरल हो गयी है.

Exit mobile version