Site icon APANABIHAR

संपत्ति के मामले में अंबानी से आगे निकले अडानी, बन गए एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर

apanabihar.com 32

जैस कि हम सब जानते थे की एशिया के सबसे अमीर शख्स जिओ के मालिक मुकेश अम्बानी है | लेकिन आपको बता दे की अम्बानी अब नहीं रहे एशिया के अमीर आदमी बल्कि गौतम आडानी मुकेश अम्बानी को पीछे कर बने सबसे अमीर शख्स वहीँ दुनिया भर के शेयर बाजारों में जारी गिरावट का शीर्ष अरबपतियों (Billionaires) की दौलत पर बड़ा असर हुआ है. इससे अरबपतियों की रैंकिंग में भी बदलाव आ गया है |

बताया जा रहा है की इस हलचल के बीच अडानी समूह के गौतम अडानी (Gautam Adani) अब एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर (Asia’s Richest Person) बन गए हैं. वह पहले भी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ने के करीब पहुंचे हैं, लेकिन कभी आगे नहीं निकल पाए. अब गौतम अडानी दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बन गए हैं |

आपको बता दे की Forbes की रियल टाइम लिस्ट के अनुसार, गौतम अडानी एंड फैमिली (Gautam Adani & Family) अभी 90 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ 10वें पायदान पर हैं. पिछले 24 घंटे में भले ही उनकी दौलत 672 मिलियन डॉलर कम हुई है, लेकिन टॉप के अन्य अरबपतियों को ज्यादा नुकसान हुआ है |

खास बात यह है की लंबे समय से भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मुकेश अबानी की संपत्ति पिछले 1 दिन में 2.2 बिलियन डॉलर कम हो गई. इससे उनकी कुल संपत्ति 89 बिलियन डॉलर पर आ गई. मुकेश अंबानी अब ग्लोबली 11वें स्थान पर और भारत व एशिया में दूसरे स्थान पर हैं.

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk को भी शेयर बाजार की ताजा गिरावट से नुकसान हुआ है. पिछले 1 दिन में मस्क के नेटवर्थ में 3.3 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. हालांकि मस्क अब भी 232.3 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर बने हुए हैं. अमेजन के जेफ बेजोस को भी बड़ा नुकसान हुआ है और 1 पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. बेजोस की दौलत अभी 11.8 बिलियन डॉलर कम होकर 164.8 बिलियन डॉलर रह गई है |

Exit mobile version