Site icon APANABIHAR

LIC के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! छूट के साथ लैप्स पॉलिसी को कर सकते हैं शुरू, जानिये पूरी डिटेल्स

apanabihar.com1 11

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। अगर आपने भी कहीं lic कराइ है और आपका lic किसी कारण बस लैप्स हो गया और उसके बाद से आप चालू नहीं करबा पाए तो आपके लिए ये खबर ज़रूरी है | तो आप अपने लैप्स हुए lic को 25 मार्च तक सही करा सकते है | भारतीय जीवन बीमा निगम 7 फरवरी से एक विशेष रिवाइवल अभियान शुरू किया है. इसके तहत 7 फरवरी से 25 मार्च के बीच कभी भी आप अपनी बंद पड़ी पॉलिसी को शुरू करा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया |

25 मार्च तक है आपके पास मौका : आपको बता दे की सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए जरूरी कदम उठाया है. एक बयान में एलआईसी ने कहा कि प्रीमियम पेमेंट अवधि के दौरान लैप्स हो चुकी जिन पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि पूरी नहीं हुई है, उन्हें इस कैंपेन में फिर से शुरू किया जा सकता है. यह कैंपेन 7 फरवरी को शुरू होकर 25 मार्च, 2022 तक चलेगा. यानी इस बीच आप कभी भी अपनी लैप्स पॉलिसी को शुरू कर सकते हैं |

फिर से रिवाइव करने पर मिलेगी छूट : एलआईसी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया,महामारी ने इंश्योरेंस सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है और यह कैंपेन एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसी को फिर से रिवाइव करने का एक अच्छा अवसर है. लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से रिवाइव करने पर लगने वाले शुल्क में छूट भी दी जा रही है. हालांकि टर्म प्लान एवं उच्च जोखिम वाली इंश्योरेंस योजनाओं पर यह छूट नहीं मिलेगी.’

Exit mobile version