Site icon APANABIHAR

अगर आप भी यूज़ करते है JIO की सिम तो जानिये इन सभी सस्ते प्लान के बारे में पूरी डिटेल्स…

apanabihar.com 19

पिछले साल के आखिरी महीने के पहले तारीख यानी की 1 दिसम्बर को जिओ सहित कई कम्पनी ने अपना रिचार्ज प्लान को पहले की अपेक्षा और महंगा कर दिया है | खास बात यह है की जिसके कुछ् दिन बाद TRAI ने एक निर्देश जारी किया की अब सभी कम्पनी 28 दिन के बदले 30 दिन के प्लान देंगे | ऐसे में अगर आप भी जिओ का सिम यूज़ करते है तो चलिए जानते है जिओ के कुछ खास सस्ते प्लान के बारे में….

75 वाला प्लान हो गया महंगा : आपको बता दे की जियो ने 75 रुपये का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह खासतौर पर जियो फोन यूजर्स के लिए है. नया प्लान 1 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गया है. दरअसल, जियो की तरफ से पुराने 75 रुपये वाले जियो प्लान की कीमत को बढ़ाकर 91 रुपये कर दिया गया है.

75 का नया प्लान आया कम वैलिडिटी के साथ : खास बात यह है की Jio ने एक नया 75 रुपये वाला जियोफोन प्लान लॉन्च किया है. जियोफोन के नये 75 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 23 दिनों की है, जबकि 91 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. जियोफोन के इन दोनों सस्ते प्लान के बारे में आइए जानें डीटेल से-

Jio का 75 रुपये वाला प्लान : रिलायंस जियो ने 75 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है. यह 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें हर दिन 100 MB डेटा के साथ 200MB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जाता है. ऐसे में इस प्लान में कुल 2.5 जीबी डेटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड टॉकटाइम और 50 SMS की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.

Jio का 91 रुपये वाला प्लान : रिलायंस जियो का जो प्लान पहले 75 रुपये में आता था, वह अब 91 रुपये का हो गया है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में 3 जीबी मंथली डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 50 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है |

Exit mobile version