Site icon APANABIHAR

ई-श्रम कार्ड वालों के अकाउंट में आ रहे हैं 1000 रुपये, ऐसे चेक करें स्टेट्स जानिये अपडेट….

apanabihar.com 62

सरकार की e- sharm कार्ड वाली योजना को तो आप जानते ही होंगे | बता दे की अगर आपने ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) पर अपना रजिस्ट्रेशन किया है, तो ये खबर आपके लिए ही है. सरकार यूपी चुनाव से पहले ई-श्रम कार्ड रखने वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी कर रही है. जो लोग इस भत्ते के लिए योग्य हैं, उनके खाते में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पैसे जमा कराए जा रहे हैं. आपको बता दें कि सरकार की ओर से श्रमिकों के खातों में हर महीने 500 रुपये डाले जाएंगे. अभी श्रमिकों के खाते में 1000 रुपये जमा किए जा रहे हैं | आईये इस पूरी माजरा को जानते है पूरी डिटेल से…..

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

खाते में जमा किये जा रहे है 1000 रूपये : आपको बता दे की यूपी सरकार ने श्रमिकों के खातों में पैसा जमा करने के लिए पूरे प्रदेश के लोगों का आंकड़ा जुटाया है. दिसंबर अंत से ही श्रमिकों के खाते में पैसा जमा किए जा रहे हैं. सरकार ने इसके लिए करीब 2 करोड़ श्रमिकों का डाटा जुटाया है और इनके खाते में 1000 रुपये डाले जा रहे हैं. ये पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के अंतर्गत जमा कराए जा रहे हैं | बता दे की इसका लाभ उन्ही व्यक्ति को मिल रहा है जिन्होंने e-sharm कार्ड बनबाया हो |

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

जानिये किसको मिलेगी फायदा : मीडिया रिपोर्ट की माने तो ई-श्रम कार्ड का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिया जाता है. इनमें रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं. इसके अलावा घर बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक भी शामिल हैं | इन सभी लोगों को इस योजना के तहत खाते में 1000 रुपया जमा किये जा रहे है |

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

2 लाख रुपये तक का मिलेगा बीमा : जानकारों की माने तो इस योजना के तहत लोगो को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है. स्कीम के जरिए लाभार्थियों को आगे चलकर पेंशन का लाभ देने की भी तैयारी में है. गर्भवती महिलाओं को भरण पोषण के लिए खर्चा दिया जाएगा. मकान बनवाने के लिए सरकार की तरफ से धनराशि दी जाएगी. बच्चे की पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी.

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

Exit mobile version