Site icon APANABIHAR

टाटा की बनकर आज से उड़ेगी एयर इंडिया, कुछ इस तरह होगा यात्रियों का स्वागत

apanabihar.com 56

एयर इंडिया आधिकारिक तौर से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई है. ऐसे में आज से एयर इंडिया की नई शुरुआत होने जा रही है. बता दे की कंपनी के विमान टाटा ग्रुप के तहत उड़ान भरेंगे. ऐसे में उड़ान भरने से पहले यात्रियों का स्वागत विमान में खास तरीके से किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

यात्रियों के स्वागत के लिए सर्कुलर जारी : जानकारी के अनुसार टाटा ग्रुप के तहत आज से शुरू हो रही एयर इंडिया की विमान सेवा यात्रियों के लिए यादगार रहे. इसके लिए विमान कंपनी की तरफ से क्रू मेंबर्स के लिए अनाउंसमेंट को लेकर सर्कुलर जारी किया गया है. इसके तहत विमान में यात्रियों का स्वागत खास तरह से किया जाएगा. उड़ान भरने से पहले विमान के कैप्टन द्वारा अनाउंसमेंट करते हुए बोलेगा कि ‘प्रिय ग्राहक, मैं आपका कैप्टन (अपना नाम) बोल रहा हूं. आज की इस ऐतिहासिक उड़ान के लिए आपका स्वागत है. आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि एयर इंडिया 7 दशक बाद आधिकारिक तौर से दोबारा टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई है. हम नए जोश के साथ एयर इंडिया की इस फ्लाइट और हर फ्लाइट में आपकी सेवा करने के लिए उत्सुक हैं. आशा है कि आपकी यात्रा मंगलमय होगी. धन्यवाद.’

एयरलाइंस दोबारा से बनेगी टाटा का हिस्सा : जानकारी के लिए बता दे की एयर इंडिया की शुरुआत साल 1932 में हुई थी. तब जेआरडी टाटा ने टाटा एयरलाइंस के नाम से इसकी शुरुआत की थी. इसका बाद में राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया. अब 69 साल बाद दोबारा से एयर इंडिया फिर से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई है.

Exit mobile version