Site icon APANABIHAR

सिपाही देवेंद्र की तीन साल की बेटी पूछ रही कब आएंगे पापा

1612931768

कासगंज में मंगलवार को शराब माफिया के हमले में मारे गए सिपाही देवेंद्र जसावत आगरा में डौकी थाना क्षेत्र के गांव नगला बिंदू के निवासी थे। उनके शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।

Also read: सोने-चांदी के भाव में बदलाव, जाने आपके यहां क्या है रेट

बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सिपाही के परिजनों को संभाला। पिता रात में ही रिश्तेदार के साथ कासगंज रवाना हो गए। गांव में हर कोई यही बोल रहा था कि बहुत बुरा हुआ।

Also read: बिहार से दिल्ली के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व रुट

देवेंद्र जसावत के पिता महावीर सिंह किसान हैं। देवेंद्र अपने पिता के इकलौते बेटे थे। ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र विवाहित थे और उनकी शादी 2016 में चंचल से हुई थी।

Also read: सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव में भी गिरावट, जाने 22 कैरेट सोना का रेट

पति की मौत की खबर से पत्नी को गहरा धक्का लगा है। उनकी हालत किसी से देखी नहीं जा रही है। देवेंद्र की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी वैष्णवी तीन साल की जबकि छोटी बेटी महज चार महीने की है।

Also read: सस्ता हुआ सोना, चांदी 90 हजार के पार, जाने आपके शहर में क्या है रेट

मम्मी को रोता देख बेटी वैष्णवी बार-बार यही पूछ रही है कि पापा कब आएंगे।

मई में है बहन की शादी
देवेंद्र की एक छोटी बहन है प्रीति जिसकी मई में उसकी शादी होनी है।

ग्रामीणों ने बताया कि शमसाबाद थाना क्षेत्र का एक युवक कासगंज में सिपाही है।

Exit mobile version