Site icon APANABIHAR

2 दिन की बारिश के बाद सब्जियां महंगी, मंडी में 30-40 रुपये किलाे बिक रही फूल गोभी

apanabihar.com 35

लुधियाना : दो दिन की बारिश की वजह से सोमवार को मंडियों में सब्ज़ी ही बहुत कम आई। खास बात यह है की इस वजह से कई सब्जियां दोगुना दाम पर बिकीं। 15-16 रुपए वाली फूल गोभी 35-40 तक बिकी। 20 रुपये वाला टमाटर 28-30 तक बिका। यही हाल बाक़ी सब्ज़ियों का भी रहा। मंडी में बहन की शादी के लिए सब्ज़ी ख़रीदने आए गगन ने बताया कि उन्होंने शनिवार को मंडी में सब्जी के रेट पता किए थे। लेकिन जब सोमवार को सब्जी लेने आए तो सारे दाम काफी ज्यादा थे। मजबूरी में उन्हें महंगे दाम पर सब्जी खरीदनी पड़ी। आढ़ती राहुल ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से किसान सब्जी नहीं काट पाए। खेतों में पानी भरा हुआ है। अभी 1-2 दिन बाद ही मंडी में सब्जियां खुलकर आने लगेगी।

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

शादी का सीजन, डिमांड ज्यादा : आपको बता दे की होटल और मैरिज पैलेसाें में सब्जी सप्लाई करने वाले रोबिन ने बताया कि अभी 30 जनवरी तक शादी के ज्यादा फंक्शन हैं। इस वजह से डिमांड भी ज्यादा है। हालांकि सब्जियां कम आने से दाम काफी बढ़ गए। बताया जा रहा है की इससे लाेगाें काे महंगी कीमत पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही है। गाैरतलब है कि बारिश के चलते पंजाब की अन्य मंडियाें में भी फलाें और सब्जियाें के दामाें में इजाफा हाे गया है। लाेगाें का कहना है कि वह पहले ही महंगाई से परेशान है अब फल-सब्जियाें की कीमताें ने कचूमर निकाल दिया है।

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

यह रहा रेट

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

Exit mobile version