Site icon APANABIHAR

Internet Speed: मोबाइल इंटरनेट स्पीड में पाकिस्तान और नेपाल से पिछड़ गया भारत, जानिए क्या है रैंकिंग

apanabihar.com5 7

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत, पाकिस्तान से भी पिछड़ गया है. इंटरनेट स्पीड टेस्ट करनेवाली कंपनी Ookla ने अपनी दिसंबर महीने की रिपोर्ट जारी की है. आपको बता दे की इस रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाली लिस्ट में 138 देशों में से भारत 115वें स्थान पर रहा है. इस दौरान भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 14.17 mbps रही है. इस बार भारत की रैकिंग में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पाकिस्तान 16.72 mbps की स्पीड के साथ 138 देशों में 103वें स्थान पर रहा है.

टॉप-5 मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाले देश
UAE – 138.38 mbp

नार्वे – 119.12 mbps

साउथ कोरिया – 119.12 mbps

चीन – 104.44 mbps

कतर- 104.30 mbps

ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत की स्थिति बेहतर : ब्रॉडबैंड स्पीड की अगर बात करें, तो इसमें भारत की स्थिति बेहतर है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में नेपाल और पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में है. भारत का 178 देशों में 69वां स्थान है. भारत में ब्रॉडबैंड औसत स्पीड 47.48 mbps रही है. नेपाल 40.37 mbps स्पीड के साथ 79वें स्थान पर रहा है, जबकि पाकिस्तान 9.04 mbps स्पीड के साथ 152वें स्थान पर है.

Exit mobile version