Site icon APANABIHAR

आधार कार्ड में नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलना है आसान, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

apanabihar.com1 14

भारत में आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज़ है जो हर चीज में काम आता है। चाहे किसी को बेंक में खाता खोलवाना हो या रासन कार्ड में कोई काम हो हर काम में आधार कार्ड का ही जरूरत होता है। आधार कार्ड की सहायता से आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं. हम आपको बताते हैं एक आसान तरीका, जिससे आप घर बैठे ही अपने आधार में जरूरी सुधार कर सकते हैं. इसमें सबसे जरूरी बात यह है कि आपके पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो आपके आधार से लिंक है. क्योंकि ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड उसी पर आयेगा.

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

आपको बता दे की आधार कार्ड धारकों के साथ कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड के साथ उनका नंबर लिंक नहीं होता है या जाे नंबर आधार के साथ लिंक होता है, वह या तो बंद हो चुका होता है या बदला जा चुका होता है. बता दे की अगर आपका भी आधार से लिंक मोबाइल नंबर बदल चुका है, तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड के साथ अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. यही नहीं, आप घर बैठे ही आधार में दर्ज अपना नाम और पता भी बदलने में सक्षम हैं. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका-

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

How to Update/Change Name Address Phone Number in Aadhaar Online

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

Exit mobile version