Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : कौन-सा जानवर है, जो उदास होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?

apanabihar.com 2 10 35

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा हिस्सा है, जो मरने के बाद भी बढ़ता रहता है?
जवाब: बाल और अंगुलियों के नाखून

सवाल: किस साइड का फेफड़ा छोटा होता है?
जवाब: बाएं साइड का फेफड़ा छोटा होता है, ताकि दिल को जगह मिल सके. 

सवाल: जूते के फीते के आखिर में जो प्लास्टिक का कवर लगा होता है, उसे क्या कहते हैं? 
जवाब:  एगलेट्स (Aglets)

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो उदास होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
जवाब:  हिप्पो (Hippos)

सवाल: ऐसा कौन-सा खाना है, जिसे बहुत आसानी से पचाया जा सकता है?
जवाब:  शहद (दरअसल, उसे पहले ही मधुमक्खी की पाचन क्रिया का हिस्सा बनी चुकी होती है)

सवाल:  ‘भारत गांधी के बाद’ किस की किताब है? 
जवाब:  रामचंद्र गुहा

सवाल:  राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है? 
जवाब:  6 साल

Exit mobile version