Site icon APANABIHAR

कम आय वालों के लिए LIC की खास पॉलिसी, मैच्योरिटी पर मिलेगा प्रीमियम का 110% वापस

apanabihar.com1 10

अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जो आपको बेहद कम पैसों में अच्छी सेविंग दे (LIC Saving Scheme) सकता है. महंगाई के इस दौर में पैसे को की वैल्यू दिन पर दिन कम होती जा रही है. ऐसे में पैसों को सही जगह इन्वेस्ट (Investment Tips) करना बहुत जरूरी है. ऐसी ही पॉलिसी है एलआईसी का भाग्य लक्ष्मी प्लान (Bhagya Lakshmi Plan). इस योजना की बीमा राशि में कोई जीएसटी लागू नहीं होता. पॉलिसी (Policy) लेने के लिए किसी प्रकार के मेडिकल टेस्ट की भी ज़रूरत नहीं होती.

आपको बता दे की इस पॉलिसी की एक खास बात यह भी है कि यह प्लान ‘रिटर्न प्रीमियम (Return Premium) के साथ टर्म प्लान’ (Term Plan) भी है. इसका मतलब है कि प्लान के दौरान आप जो भी प्रीमियम भरेंगे , उसका 110 परसेंट मैच्योरिटी के समय पर आपको वापस मिलेगा.

इस प्लान की खास बातें

Exit mobile version