Site icon APANABIHAR

GK सवाल : क्या आपको पता है बिहार की शोक नदी किसे कहा जाता है?

apanabihar.com 2 10 33

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : अरब सागर UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ है ?
जवाब : पेरिस (फ्रांस)

सवाल : चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है ?
जवाब : 385000 कि.मी

सवाल : मोहन, गणेश से लम्बा है लेकिन नीरज से छोटा है, सोहन करीम से छोटा है लेकिन नीरज से लम्बा है, पांचों दोस्तों में सबसे लम्बा कौन है?
जवाब : करीम सबसे लम्बा है।

सवाल : अगर आप घर की छत पर हो और नीचे से कोई सीढ़ी हटा ले तो क्या करोगे?
जवाब : रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।

सवाल : हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब : क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते।

सवाल : आपके पास दो गाय और चार बकरी हैं तो बताइए आपके पास कितने पैर हैं?
जवाब : दो पैर, इंसान के पास दो पैर ही होते हैं।

सवाल : अगर एक दीवार को बनाने के लिए 8 लोगों को 10 घंटे लगते हैं तो इसे बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा।
जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है ।

सवाल : बिहार की शोक नदी किसे कहा जाता है?

जवाब :- कोसी को बिहार की शोक नदी माना जाता है |

Exit mobile version