Site icon APANABIHAR

BSNL Offer का आखिरी दिन, मुफ्त मिल रही 90 दिन की वैलिडिटी, बस कराएं ये रिचार्ज

apanabihar.com2 3

अभी हाल ही बीएसएनएल को छोड़कर jio सहित कई कम्पनी ने अपना रिचार्ज प्लान पहले की अपेक्षा महंगा कर दिया है | वहीँ बीएसएनएल अपने ग्राहकों को अक्सर ऑफर पर ऑफर देते रहते है | सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों को मुफ्त में 90 दिन की वैलिडिटी दे रही है. हालांकि इस ऑफर का आज आखिरी दिन है. ऑफर के तहत अगर यूजर्स कंपनी का एक 365 दिन वाला रिचार्ज करा लेते हैं, तो इसमें 3 महीने की अतिरिक्त वैधता मिलेगी. लेकिन ऑफर 15 जनवरी तक ही चलेगा, यानी ग्राहकों के पास सिर्फ आज का दिन बचा है.

BSNL के इस प्लान में है 90 दिन की फ्री वैलिडिटी : आपको बता दे की बीएसएनल यह ऑफर ऐसे ग्राहकों के लिए लेकर आई है जो लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं. जिस प्लान के साथ फ्री वैलिडिटी दी जा रही है. इस प्लना की कीमत 2,399 रुपये है. यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन अगर आप इसे 15 जनवरी, 2022 तक रिचार्ज कराते हैं तो आपको 90 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जाएगी. इस तरह आपको कुल 455 दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी.

रोज मिलेगा 3GB डेटा : जानकारी के अनुसार प्लान में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इसमें आपको रोज 3GB इंटरनेट डेटा दिया जाएगा. 455 दिनों के लिए है यह डेटा कुल 1365GB बन जाता है. इतना ही नहीं आपको सभी नेटवर्क और अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाएंगे.

बाकी कंपनियां क्या दे रहीं? : बताया जा रहा है की रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास 365 दिन की वैलिडिटी और रोज 3 जीबी डेटा के साथ 4199 रुपये का प्लान मौजूद है. इसमें फ्री कॉलिंग, रोज 100 SMS के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी है. वोडाफोन-आइडिया (Vi) के पास 2,899 रुपये का प्लान है, जो 365 दिनों के लिए सिर्फ 1.5 जीबी डेटा देता है. वहीं, एयरटेल (Airtel) 2999 रुपये में सालभर के लिए रोज 2 जीबी डेटा दे रही है. वीआई और एयरटेल प्लान में भी फ्री कॉलिंग, रोज 100 SMS के साथ कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलते हैं.

Exit mobile version