Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : वो कौन सी चीज है जिसे हम धूप में नहीं सुखा सकते है ?

apanabihar.com 2 10 31

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : ईसा मसीह को कहाँ सूली पर चढ़ाया गया था?
जवाब : गोलगोथा

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब : चूहा

सवाल : कौन सी चीज समुद्र में पैदा होती है लेकिन घर में रहती है?
जवाब : नमक

सवाल : वो क्या है जो खाने के बाद लगातार बढ़ता जाता है ?
जवाब : लालच। एक बार किसी को लालच चढ़ जाए तो ये बढ़ता जाता है।

सवाल : 1 केले को बिना काटे-तोड़े 3 लोगों में कैसे बांटोगे?
जवाब : बनाना शेक बनाकर, एक केला तीन लोगों में बराबर बंट जाएगा।

सवाल : यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो तो आज कौन सा दिन है?
जवाब : शुक्रवार

सवाल : एक ट्रक ड्राईवर रोड पर गलत साइड से चल रहा था फिर भी पुलिस ने उसे नहीं रोका आखिर क्यों ?
जवाब : क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था।

सवाल : पैसे दोगुना करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है ?
जवाब : पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है ?
जवाब : भालू

सवाल : वो क्या है जिसके सिर (Head) है पूंछ (Tail) है लेकिन शरीर नहीं है ?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है सिक्का यानि Coin

सवाल : कौन सी चीज धूप में नहीं सूख सकती है?

जवाब : “पसीना” क्योंकि धूप में कभी पसीना नहीं सूखता है।

Exit mobile version