Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो तुम्हारी है लेकिन, उसे दूसरे इस्तेमाल करते है ?

apanabihar.com 2 10 30

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब : केरल. (केरल का प्राचीन बंदरगाह, मुसीरी लगभग सदियों पहले विश्व मसाला व्यापार का आधार बन गया था)

सवाल : वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता?
जवाब : लाल-हरा

सवाल : जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहते है ?
जवाब : जनसंख्या की वृद्धि-दर.

सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब : निर्वाचन आयोग द्वारा.

सवाल : रेल पटरियों के किनारे लगे W/L (Whistle Board) बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर- W/L (Whistle Board) का मतलब हार्न बजाने से है. जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां पर हार्न बजाना होता है.

सवाल : कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
जवाब : लैक्टो मीटर

सवाल : QR Code का फूल फॉर्म करा होता है?
जवाब : Quick Response Code

सवाल : भोजन में उपस्थित ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?
जवाब: कैलोरी में

सवाल : वकील काला रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
जबाव : काला रंग दृष्टिहीनता का प्रतीक होता है और दृष्टिहीन लोग किसी के प्रति पक्षपात नहीं करते हैं, इसलिए वकील के कोट का रंग काला होता है.

सवाल : कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब- नार्वे. (इसलिए नॉर्वे को इंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है.

सवाल : फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है ?
जवाब- फ्रिज में अमोनिया गैस की वजह से पानी ठंडा हो जाता है.

सवाल : भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब- अरुणाचल प्रदेश

सवाल : कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
जवाब- चीन.

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो तुम्हारी है लेकिन, उसे दूसरे इस्तेमाल करते है ?
जवाब : नाम

Exit mobile version