Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : एक आदमी ने एक ही दिन दो शादियां की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे?

apanabihar.com 2 10 29

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : कोचीन का जुड़वाँ नगर कौन-सा है ?
जवाब : कोचीन का जुड़वाँ नगर “एर्नाकुलम” है।

सवाल : ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहाँ पर स्थित है ?
जवाब : ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कोलकाता में स्थित है।

सवाल : किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है ?
जवाब : “विलियम बैंटिंक” गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है।

सवाल : एक औरत के 9 बच्चे है उसमे से आधे लड़के है तो बताइए ये कैसे सम्भव हो सकता है ?
जवाब : 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं। उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं।

सवाल : ऐसा कौन सा रूम होता है जिसमे न खिड़की होता है न दरवाजा ?
जवाब : सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम।

सवाल : ऐसा कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब : चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं।

सवाल : एक आदमी एक ही दिन में दो शादियाँ की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे ?

जवाब : वो आदमी एक पंडित है |

Exit mobile version