Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : केले के फल में कोई भी बीज नही होता है, तो उसका पेड़ कैसे उग जाता है?

apanabihar.com 2 10 28

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत और आदमी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं ?
जवाब : नींद

सवाल : वो क्या है जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते?
जवाब : अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी!

सवाल : बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था ?
जवाब : अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे।

सवाल : पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह को कक्ष में रखने के लिए क्या आवश्यक है ?
जवाब : इसे कक्ष में रखने के लिए ऐच्छिक अभिकेन्द्री बल और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बराबर होना चाहिए

सवाल : स्पिन ड्रायर्स में गीले कपड़े को किस क्रिया द्वारा सुखाया जाता है ?
जवाब : अभिकेंद्र बल

सवाल : रेल की पटरियां अपने वक्रों पर किस कारण से बैक की गई होती है ?
जवाब : रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सकता है

सवाल : किसी कालीन की सफाई के लिए , यदि उसे छड़ी से पीटा जाए , तो उसमें कौन सा नियम लागू होता है ?
जवाब : गति का पहला नियम

सवाल : जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है , तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाता है ?
जवाब : अपकेन्द्री बल

सवाल : ‘समुद्री जल’ से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ?
जवाब : आसवन

सवाल  : वह कौन-सा जानवर है, जो भूख लगने पर खुद को भी खा सकता है ?
जवाब : ऑक्टोपस ऐसा जीव है जो भूक लगने पर खुद को खा सकता है।

सवाल  : केले के फल में बीज नही होता है,तो उसका पेड़ कैसे उग जाता है?
जवाब  : केले के बीज केले के पौधे के नीचे होते है। एक केले के पौधे में 3 से 5 बीज निकलते है।

Exit mobile version