Site icon APANABIHAR

IAS इंटरव्यू सवाल : लड़की से पूछा गया की, वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते है?

apanabihar.com 2 10 24

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है| आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू के कुछ खास सवाल लाए हैं और जवाब भी तो आइये डालते है इनपर के नजर.

सवाल : सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ?
जवाब : सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध राजा राम मोहन रॉय  ने किया था

सवाल : यदि 5 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाये तो क्या होगा ?
जवाब : हमारे पैरों तले से जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। धातुओं के सिरे  बिना वेल्डिंग के अपने आप जुड़ जाएंगे। धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी। जिससे जीव-जंतु मर जाएंगे।

सवाल : जलेबी को अंग्रेजी में क्या कहते है ?
जवाब : जलेबी के अंग्रेजी में कई नाम हैं जैसे- Funnel Cake, Rounded Sweet और syrup filled ring भी कहा जाता है।

सवाल : सूरज किस देश में डूबता है ?
जवाब : नार्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे पहले सूरज डूबता है। वहीं सूरज उदय होने वाला देश जापान है।

सवाल : OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है ।
जवाब : Other Backward classes

सवाल : चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए ?
जवाब : चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है। दूसरा दांत में पायरिया रोग की संभावना हो जाती है और इसके अलावा इससे पेट खराब हो सकता है।

सवाल : औसत बादल का वजन कितना होता है?
जवाब : 1.1 मिलियन पाउंड (100) हाथियों के बराबर

सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है।

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।

सवाल : वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते है?
जवाब : शब्द मर्द में दो होते है और औरत में तीन होते है।

Exit mobile version