Site icon APANABIHAR

BSNL का यह खास ऑफर ने पुरे टेलिकॉम जगत में तहलका मचा दिया है, जानिये क्या है ऑफर

apanabihar.com 2 102 18

जिओ और बाकि सभी कंपनियों ने अपना प्लान को पहले की अपेक्षा और बाधा दिए है | जिससे लोग अब जिओ और एयरटेल छोड़कर बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे है | मोबाइल कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के बाद लोग बीएसएनएल में पोर्ट कर रहे हैं। नवंबर से अभी तक 292 लोग दूसरी कंपनी की सेवा छोड़कर बीएसएनएल में जुड़ चुके हैं। आपको इस खबर में बीएसएनएल की एक शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे है | बता दे की उसके बाद से सभी लोग को रिचार्ज करबाने में जेब ढीली पर जाती है | इसी का फायदा बीएसएनएल को हुआ है दिन पर दिन भारी मात्रा में लोग बीएसएनएल से जुड़ रहे है इसी को लेकर बीएसएनएल ने ऑफर पर ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है |

खबरों की माने तो इस ऑफर के तहत बीएसएनएल नहीं 31 मार्च 2022 तक नए और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी वाले यूजर्स को मुफ्त 4G सिम देने का प्लान शुरू किया है. आपको बता दें कि उन्होंने साल 2021 में इस प्लान की शुरुआत की थी. केरल टेलीकॉम सर्कल की तरफ से मिली खबर के अनुसार अब ग्राहक को सिर्फ सिम के एक्टिवेशन या फिर नए या एमएनपी ग्राहकों केवल रिचार्ज राशि का भुगतान करना होगा |

जानकारी के अनुसार सरकारी संचार विभाग यानी की बीएसएनल के पास प्रीपेड प्लान की कोई कमी नहीं है. बता दें कि आप प्लान मात्र ₹106 से शुरू होते हैं. हम आपको बता दें कि सिम लेने के लिए ग्राहकों को पहचान का प्रमाण पत्र पते का प्रमाण पत्र के साथ नजदीकी बीएसएनल ग्राहक केंद्र में जाना होगा |

बताया जा रहा है की सिम कार्ड लेने के लिए आपको यह सभी दस्तावेज जमा कराने आवश्यक है. 4G सिम कार्ड लेने के वर्तमान में बहुत फायदे ग्राहकों को मिल रहे हैं. बता दें कि बीएसएनल जल्दी देशभर में 4G सेवा शुरू करने वाली है. अगर आप बीएसएनल ग्राहक हैं तो आपके लिए खबर काम की साबित हो सकती है |

Exit mobile version