Site icon APANABIHAR

Airtel के तीन सबसे सस्ते प्लान, कीमत 19 रुपये से शुरू, डेटा के साथ कॉलिंग भी

apanabihar.com 2 104 15

टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स को कई तरह के प्लान्स उपलब्ध कराती है। महंगे से महंगे प्लान्स से लेकर सस्ते प्लान्स तक कंपनी कई प्लान्स यूजर्स के लिए अपने पोर्टफोलियो में दे रही है। कई यूजर्स ऐसे होते हैं जो महंगे रिचार्ज नहीं करा पाते हैं। जानकारी के लिए बता दे की भारती एयरटेल ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। इससे एयरटेल के प्लान 25% तक महंगे हो गए हैं। बताया जा रहा है की ऐसे में ग्राहक ऐसे प्लान की तलाश में होंगे, जो उन्हें सस्ता पड़े। यहां हम आपको Airtel के तीन सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

  1. 19 रुपये के प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में 2 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा 200 एमबी डाटा दिया जाता है।
  2. 155 रुपये का प्लान: यह प्लान आपको डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के साथ अतिरिक्त बेनिफिट भी देता है। इसमें 24 दिन के लिए 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, और विंक म्यूजिक का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
  3. 179 रुपये का प्लान: यह एयरटेल का तीसरा सबसे सस्ता प्लान है। 179 रुपये के प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इसमें कुल 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अमेजन प्राइम फ्री ट्रायल, फ्री हेलोट्यून्स, और विंक म्यूजिक का मुफ्त एक्सेस मिलता है।

Exit mobile version