Site icon APANABIHAR

विराट कोहली की आलोचना करने वालो पर बरसे डेविड वॉर्नर, कहा- उनकी स्थिति को समझें

apanabihar.com 2 108 8

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को अक्सर रन मशीन के नाम से जाना जाता हैं | लेकिन पिछले 2 साल से उनके बल्ले से एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया. आखिरी बार उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) टेस्ट सेंचुरी लगाई थी | उसके बाद से उनके बल्ले से सटक देखने को तरस खा रहे है लोग आज तक उन्होंने एक भी सटक नही लगायी है 2 साल हो चुकी है |

कोहली के सपोर्ट में आये वार्नर : आपको बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले 22 पारियों और 768 दिनों से इंटरनेशनल सेंचुरी (International Century) से महरूम हैं, जिसको लेकर उनकी अक्सर आलोचना होती है. अब उनके बचाव में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) आए हैं. वसीम जाफर (Wasim Jaffer) पहले ही ‘किंग कोहली’ को एक और मामले में सपोर्ट कर चुके हैं |

जानकारी के लिए बता दे की ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक भारतीय पत्रकार से कहा, ‘हमें कोहली के हालात को भी समझना होगा, वो इंसान लंबे वक्त से बायो बबल में खेल रहा, वो हाल ही में पिता बने हैं और मुश्किल से उन्हें अपनी बेटी और वाइफ से मिलने का मौका मिलता है. इन सभी वजहों से प्लेयर्स की परफॉरमेंस पर असर पड़ता है. कभी कभार बेस्ट प्लेयर्स भी मुश्किल हालात का सामना नहीं कर पाते हैं |

Exit mobile version