Site icon APANABIHAR

सस्ता हो गया सोना, चांदी आ गई 60000 के नीचे, देखें जेवराती गोल्ड के लेटेस्ट भाव

apanabihar.com 2 101 14

Gold Price Today 5th January : सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। खबरों की माने तो 24 कैरेट शुद्ध सोना और चांदी हाजिर आज दोनों सस्ते हुए हैं। बताया जा रहा है की अब 14 कैरेट सोने का भाव कम होकर 27827 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस बदलाव के बाद अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 8687 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता और चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 16207 रुपये प्रति किलो सस्ती है। 

आपको बता दे की इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव गुरुवार के बंद रेट के मुकाबले 265 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 47567 रुपये पर खुला। वहीं, आज 22 कैरेट सोने का भाव  43571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 35667 रुपये है।  इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। 

सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट

धातु और उसकी शुद्धता7 जनवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)6 जनवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4756747832-265
Gold 995 (23 कैरेट)4737647640-264
Gold 916 (22 कैरेट)4357143814-243
Gold 750 (18 कैरेट)3567535874-199
Gold 585 ( 14 कैरेट)2782727982-155
Silver 99959801 रुपये प्रति किलो60435 रुपये प्रति किलो-634 रुपये प्रति किलो

स्रोत: IBJA

Exit mobile version