Site icon APANABIHAR

मात्र 1 बार प्रीमियम देकर जिंदगीभर पाएं 12000 रुपये, जानिए क्या है LIC का ये प्लान?

apanabihar.com 2 106 10

अगर आप भी अपने लिए पेंशन योजना लेने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आपके लिए एक धांसू प्लान लेकर आया है. आपको बता दे की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 1 जुलाई से सरल पेंशन (Saral Pension) योजना की शुरुआत कर दी है। खबरों की माने तो यह सिंगल प्रीमियम योजना है जिसमें पॉलिसी लेते समय आपको एक बार ही पूरा प्रीमियम चुकाना होगा। इसके बाद आपको पूरे जीवन एक तय पेंशन की राशि मिलेगी। इसकी खासियत है कि इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

LIC सरल पेंशन योजना दो तरीके की हैं पहला लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस और दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ.

ज्वाइंट लाइफ: जानकारी के लिए बता दे की इस योजना में पति पत्नी दोनों की कवरेज होती है. इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है. जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.

सरल पेंशन योजना की खासियतें
>> बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा.
>> अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना. ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा.
>> ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं.
>> इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा. इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है.
>> ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है.
>> इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा.

Exit mobile version