Site icon APANABIHAR

ind vs sa : इस मामले में केएल राहुल ने रच दिया इतिहास, कोहली को पछाड़ कर बढे आगे….

apanabihar.com 2 1011

भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. खास बात यह है की टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 113 रन की जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 18 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की सूची में 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दे की सेंचुरियन में इस जीत से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है। राहुल की इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग आठवां स्थान है जो उन्होंने नवंबर 2017 में हासिल की थी।

आपको बता दे की उन्होंने पहली पारी में 123 रन बनाए और मयंक अग्रवाल (60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई जिससे भारतीय टीम इस स्थल पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई और उसने डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में महत्वपूर्ण अंक भी हासिल किए। अग्रवाल को एक पायदान का फायदा हुआ जबकि अजिंक्य रहाणे दो पायदान की छलांग से बुधवार को ताजा अपडेट में 25वें स्थान पर पहुंच गए। विराट कोहली सातवें स्थान से लुढ़ककर नौवें पायदान पर आ गए हैं।

Exit mobile version