Site icon APANABIHAR

IND vs SA : केएल राहुल ने कर दी बड़ी गलती, अंपायर ने दी वार्निंग तो मांगनी पड़ी माफी- VIDEO

apanabihar.com 2 10 6

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीता और विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आपको बता दे की भारत ने लंच तक 53 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। मयंक अग्रवाल, चेतेश्व पुजारा और अजिंक्य रहाणे आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। हालांकि लंच से पहले कप्तान राहुल ने एक ऐसी गलती कर दी, जोकि मैदानी अंपायर मराय इरास्मस को पसंद नहीं आया और उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को तुरंत वार्निंग दे डाली। इरास्मस की आज स्टंप माइक्रोफोन में कैद भी हो गई। 

https://twitter.com/BenaamBaadshah4/status/1477950043709534209?s=20

बता दे की भारतीय पारी के 5वें ओवर में कगिसो रबाडा गेंदबाजी कर रहे थे। उनके सामने राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। रबाडा के ओवर में तीसरी गेंद पर राहुल पीछे हट गए और उन्होंने इस बॉल पर अपना शॉट नहीं खेला। ऐसा लग रहा था कि राहुल इस गेंद को खेलने के लिए तैयार नहीं थे और रबाडा द्वारा फेंकने के बाद पीछे हट गए। हालांकि राहुल का पीछे हटना अंपायर को रास नहीं आया और उन्होंने तुरंत उन्हें चेतावनी दे डाली। अंपायर की आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई।   

Exit mobile version