Site icon APANABIHAR

शादीशुदा लोगों के लिए सरकार दे रही शानदार स्कीम, हर माह मिलेगी 10 हजार रुपये

apanabihar.com1

अगर आप सरकारी नौकरी करते और पेंशन पाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल, हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको कम निवेश पर पेंशन की गारंटी मिलेगी. अब आप सोच रहे होंगे, यह कैसे होगा। तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, हर कोई शादी के बाद अपने आगे की भविष्य के बारे में सोचने लगता है।

बताते चले की केन्द्र सरकार की अटल पेंशन योजना की. ये स्कीम आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है. इस योजना को पीएम मोदी ने साल 2015 में लॉन्च किया था. इस स्कीम में पति और पत्नी अलग-अलग एकाउंट खोलकर हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें सरकार अटल पेंशन योजना में 60 साल की उम्र पार करने के बाद 1000 रुपये से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है.

आपको बता दे की अटल पेंशन योजना के तहत आपको कम से कम एक हजार रुपये, दो हजार रुपये, तीन हजार रुपये, चार हजार रुपये और अधिकतम पांच हजार रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। ये एक सुरक्षित निवेश है जिसमें पति,पत्नी को खाता खुलवा कर इसका लाभ उठाना चाहिए। इसके लिए आपके पास सेविंग एकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। कोई शख्स अगर 18 साल की उम्र में इस पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा और रिटायरमेंट के बाद उसे 5000 की पेंशन हर महीने मिलेगी.

बताया जा रहा है की इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की गारंटीड मंथली पेंशन मिलती है. जो लोग भी इस पेंशन स्कीम के तहत लाभ लेना चाहते हैं वो पोस्ट ऑफिस और बैंक के माध्यम से अटल पेंशन खाता खुलवा सकते हैं.

Exit mobile version