Site icon APANABIHAR

ind vs sa : क्या नो बॉल पर आउट हुए शार्दुल ठाकुर? कगिसो रबाडा की ओवरस्टेपिंग की तस्वीर हुई वायरल…

apanabihar.com7 10

अभी साऊथ अफ्रीका में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शार्दुल ठाकुर को रूप में भारत को दिन की शुरुआत में दूसरा झटका लगा। सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट होने के बाद भारत ने चेतेश्वर पुजारा से पहले शार्दुल ठाकुर को नाइटवॉचमैन के रुप में उतारा। बता दे की शार्दुल ठाकुर चौथे दिन 10 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रबाडा का पैर क्रीज से बाहर दिख रहा है।

शार्दुल ठाकुर के विकेट वाली बॉल नो बॉल? आपको बता दे की सोशल मीडिया पर लगातार एक तस्वीर संदेह के घेरे में है। इसमें कगिसो रबाडा की ओवरस्टेपिंग नजर आ रही है। इसी गेंद पर ऑल राउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरा था। जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अंपायर को आड़े हाथ लिया है। कुछ फैंस में लिखा कि,अंपायर कहा था, क्या आंपयार सो रहा था। तो कुछ ने कमेंट किया कि किसी भी अंपायर को कागिसो रबादा की गलती नजर नहीं आई। शार्दुल ठाकुर नो बॉल पर आउट हो गए।

https://twitter.com/MayurChavan8491/status/1476112120945074176?s=20

Exit mobile version