Site icon APANABIHAR

LIC Policy: कम निवेश के साथ बनाना चाहते हैं लाखों रुपये का फंड, एलआईसी की ये पॉलिसी है सही ऑप्शन

apanabihar.com9 7

अगर आप भी कम निवेश कर लखपति बनना चाहते हैं तो एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी आपका यह काम कर देगी. आपको बता दे की इस पॉलिसी के जरिए आपको रोज सिर्फ 233 रुपये जमा करने हैं और कुछ ही सालों में आप 17 लाख रुपये का फंड बना लेंगे. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में:-

पॉलिसी की खास बातें

  1. 8 साल से लेकर 59 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकता है.
  2. इस पॉलिसी में 16 से 25 साल तक के लिए प्लान लेना होता है.
  3. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है.
  4. न्यूनतम 2 लाख रुपये का निवेश करना होता है.
  5. इसमें लोन की सुविधा भी मिलती है. 3 साल तक प्रीमियम भरने पर आप लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
  6. प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.


ऐसे बन सकते हैं लखपति

  1. अगर कोई व्यक्ति 23 वर्ष की उम्र में इस पॉलिसी के 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे. इस तरह उसे कुल 855107 रुपये भरने होंगे.
  2. यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी जो कि 17,13,000 रुपये होगी.


सुरक्षित निवेश

  1. एलआईसी की किसी भी पॉलिसी का शेयर बाजार से कोई संबध नहीं होता है. इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है.
  2. जीवन लाभ पॉलिसी की खासयित यह है कि ये एक लिमिटेड पीरियड प्लान है. इसको आप अपने बच्चों की शादी, पढ़ाई या फिर प्रॉपर्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Exit mobile version