Site icon APANABIHAR

KKR का यह खिलाड़ी कोहली के बाद बन सकता है RCB का कप्तान तुरंत लेता है डिसीजन !

apanabihar.com12 3

अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें आने वाले मैच आईपीएल पर है | आईपीएल की तैयारी जोर शोर से स्टार्ट है रिटेन का काम पूरा हो चूका है अब बारी है खिलाड़ी की नीलामी की | आपको बता दे की अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि आरसीबी की टीम विराट कोहली के बाद किसे कप्तान बनाती है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम एक धाकड़ खिलाड़ी को खरीदकर कप्तान बना सकती है. ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे फैसले लेने में बहुत ही माहिर खिलाड़ी है. |

बता दे की भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. कोहली अपनी कप्तानी में आरसीबी को एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज इयोन मोर्गन को खरीदकर अपने खेमे में शामिल कर सकती है. मोर्गन को केकेआर (KKR) की टीम ने रिटेन नहीं किया है. मोर्गन मैदान पर धोनी की तरह ही फैसले लेते है |

RCB टीम ने इन तीन खिलाड़ी को किया रिटेन : बता दे की rcb ने इस बार अपने टीम में तीन प्लेयर को रिटेन किये है | जिसमे से पहला चेहरा है | rcb का पूर्व कप्तान विराट कोहली जिन्हें 15 करोड़ में इस टीम ने रिटेन किया है. दूसरे नंबर पर ताबड़तोड़ रन बनाने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आते हैं, जिन्हें 11 करोड़ में इस टीम ने वापस बुलाया है. वहीं, 7 करोड़ में आरसीबी ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चुना है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम इयोन मोर्गन को खरीदकर अपनी टीम में एक और धाकड़ बल्लेबाज को जोड़ सकती है |

Exit mobile version