Site icon APANABIHAR

38 साल से भू माफिया जमीन पर जमाये था कब्जा, सीएम योगी तक पहुंची बात, 1 घंटे में जमीन खाली!

AddText 02 06 11.22.27

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर से एक बेहद हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, दरअसल यहां लगभग 38 सालों से एक शख्स के जमीन पर भूमाफियाओं ने प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा कर रखा था|

प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाद भी जब शख्स को न्याय नहीं मिला, तो पीड़ित ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मामले की जानकारी दी, इसके बाद तुरंत सीएम ने एक्शन लेते हुए राजस्व टीम और पुलिस प्रशासन को कब्जा हटवाने का निर्देश दिया।

भूमाफिया का कब्जा
अपनी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों की सुनवाई के लिये जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया था|

इस दौरान गोरखपुर खोवामंडी के रहने वाले राजेन्द्र यादव ने भू माफिया प्रभाकर द्विवेदी के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों के सांठ-गांठ से उनकी ढाई करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सीएम को शिकायत पत्र दिया।

1 घंटे में खाली हो गई जमीन
पीड़ित शख्स की शिकायत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में एक्शन लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को कब्जा हटवाने का निर्देश दिया|

मुख्यमंत्री के निर्देश के 1 घंटे के भीतर ही पुलिस प्रशासन तथा राजस्व की टीम ने गोलघर स्थित खोवामंडी जाकर पीड़ित की जमीन से कब्जा हटवा दिया।

Exit mobile version