Site icon APANABIHAR

पिता का प्यार ! बेटे के लिए शख्स ने कबाड़ से बना डाली जीप, आनंद महिंद्रा ने दिया बोलेरो ईनाम

apanabihar.com 4

सोशल मीडिया पर बड़ी से बड़ी कार कंपनी के मालिक एक्टिव रहते हैं. जब भी कोई कार का मोडल लॉन्च होने वाला होता है तो कंपनी अपने मॉडल्स की एक झलक सोशल मीडिया पर भी डाल देती है. ऐसे ही महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ( Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ख़ास बात यह है कि आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अपनी बात रखते तो हैं ही लेकिन साथ में उनलोगों को भी आगे लाने की कोशिश करते हैं जिनमे छुपा हुआ टैलेंट है. बताया जा रहा है की इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, इस मामले में एक शख्स ने जुगाड़ से कबाड़ के सामान से एक ऐसी अनोखी जीप (Jeep) बनाई है जिसे देखकर आनंद महिंद्रा भी हैरान हो गए हैं। इस अतरंगी जीप की सबसे ख़ास बात ये है कि ये सेल्फ से नहीं बल्कि बाइक की तरह किक से स्टार्ट होती है।

आपको बता दे की Anand Mahindra ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे दिख रहे शख्स को किक से स्टार्ट होने वाली जीप के बदले नई Bolero का भी ऑफर दिया है. आनंद महिंद्रा ने इस खास व्हीकल के बारे में 2 ट्वीट किए हैं. सबसे पहले वीडियो में जिसमें एक शख्स व्हीकल चला रहा है और ये देखने में जीप जैसा दिख रहा है. ट्वीट के साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ये वाहन किसी नियम का पालन नहीं कर रहा है लेकिन वो किसी आइडिए के नए पन और हमारे लोगों के द्वारा कम में ज्यादा पाने की कोशिश और मोबिलिटी को लेकर उनकी दीवानगी की तारीफ़ की है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बताते चले की इस जुगाड़ गाड़ी की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि, “यह वाहन स्पष्ट रूप से किसी भी नियम से मेल नहीं खाता है, लेकिन मैं अपने लोगों की सरलता और ‘कम में से अधिक’ क्षमताओं की प्रशंसा करना कभी बंद नहीं करूंगा।” इस अनोखी जीप का एक वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है, जिसे Historicano नाम के चैनल ने तैयार किया है। इस जीप में खास बात ये है कि इसको मोटरसाइकिल की तरह किक से स्टार्ट किया जाता है और मात्र 60 हजार की लागत से बनाए गए इस जीप में सवारी को बैठने के लिए पर्याप्त जगह है।

Exit mobile version