Site icon APANABIHAR

कहीं आपकी 10वीं किस्‍त अटक ना जाए! पीएम किसान की नई लिस्ट में चेक करें नाम

apanabihar.com4 2

पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त 1 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी की तरफ से करोड़ों किसानों को यह नए साल का तोहफा होगा। हालांकि, अब पीएम किसान में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है। अब यह सुनकर आपके दिमाग में आ रहा होगा कि दिसंबर-मार्च की 2000 रुपये की किस्त एक जनवरी को आपके खाते में आएगी या नहीं ?

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

आपको बता दे की यह जानने के लिए सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करें और अगर स्टेटस में FTO जेनरेट हो गया है या फिर FTO will be generated लिखा आ रहा है तो आपकी किस्त जरूर आएगी। बता दे की अगर ऐसा नहीं लिखा है तो आप पीएम किसान की नई लिस्ट जरूर देखें। इसके लिए नीचे लिखे स्टेप फॉलो करें….

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

गड़बड़ी को चेक करने का तरीका जानें…

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

1. सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल को अपने कंप्‍यूटर पर ओपन कर लें.

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

2. यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा आपको नजर आएगा.

3. इसके नीचे Dashboard लिखा नजर आएगा जिसे क्लिक कर दें.

4. इस पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपको एक नया पेज खुला नजर आने लगेगा.

5. यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल जानने में मदद मिलेगी.

6. सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करने का काम करें. जैसे आप झारखंड से हैं तो झारखंड को सलेक्‍ट कर लें.

7. स्टेट स्लेक्ट करने के बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव के नाम तक पहुंचे.

8. इसके बाद शो बटन पर क्लिक कर दें.

9. इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करने का काम करें.

10. इतना करने के बाद पूरी डिटेल आपके सामने नजर आएगी.

Exit mobile version