Site icon APANABIHAR

बिहार के किशनगंज में 11 सौ रुपये में मुर्गी का एक अंडा, आखिर क्या है इसका फंडा, पढ़ें पूरी खबर

apanabihar.com14 1

‘आओ बताएं, तुम्हें अंडे का फंडा’ ये तो आपने सुना ही होगा। लेकिन अब, जब मामला आस्था से जुड़ा हो, तो कीमतें मायने नहीं रखती। कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को बिहार के किशगनंज शहर के फरिंगगोड़ा में घटित हुआ। दरअसल यहां मुर्गी का एक अंडा 11 सौ रूपये में बिका है। सुनकर आप यकीन नही करेंगे कि मुर्गी के एक अण्डे की कीमत 1100 रुपया हो सकता है। लेकिन यह पूरी तरह सच है। जुम्मा यानि शुक्रवार के दिन मुर्गी का एक अंडा 1100 रुपया में बिका है।

Also read: Bihar Weather Today: आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम?, पटना, गया समेत इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी

बताया जा रहा है की शुक्रवार को जुमा की नमाज अता करने के लिए स्थानीय लोग किशनगंज के फरिंगगोड़ा स्थित मस्जिद में इकट्ठे हुए। इसी दौरान नमाज पढ़ने आए एक व्यक्ति की नजर मस्जिद परिसर में पड़े एक अंडे पर पड़ी। उस व्यक्ति ने अंडे को मस्जिद के मौलवी मंजूर अहमद को दिया। आपको बता दे की मौलवी ने नमाज़ से पहले अंडे की निलामी की। काफी संख्या में लोग अंडा लेने वहां मौजूद थे। मौलवी ने कहा कि जो सबसे ज्यादा रुपया देगा अंडा उसी को मिलेगा। फिर तो लोग अपने-अपने हिसाब से कीमतें बोलने लगे। निलामी में काफी लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बताते चले की देखते ही देखते महज 10 रुपये वाले अंडे की कीमत 11 सौ रुपये तक पहुंच गई। लोगों ने 10 रुपये से बोलना प्रारंभ किया। अंडे की कीमत को लेकर इलाके में अलग अलग चर्चा की जा रही है।

Also read: Bihar Mausam Update: बिहार के इन जिलों में कहर बरपाएगी चिलचिलाती गर्मी, जाने कब होगी बारिश

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश
Exit mobile version