Site icon APANABIHAR

पिछले 5 दशकों से वैज्ञानिक लगा रहे हैं इसका पता, जानिए सऊदी अरब के तेल भंडार का रहस्य क्या है

AddText 02 05 12.04.43

विश्व में तेल और गैस की उर्जा का सबसे अच्छा स्त्रोत माने जाने वाले सऊदी अरब ने हाल ही में तेल और गैस के चार विशाल भण्डार की बड़ी खोज की घोषणा की है।

इस घोषणा के बाद विश्व भर के देशों की यह जानने की उत्सुकता बढ गई है कि आखिर सऊदी अरब के पास तेल और गैस के अभी और कितने भण्डार है।

हालांकि पिछ्ले 5 दशकों में अभी तक वैज्ञानिक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाये है।

सऊदी अरब के सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी ने सऊदी अरब के अंदर तेल और गैस के चार विशाल भण्डार मिलने की बात कही है।

वहीं सऊदी अरब के उर्जा मंत्री प्रिन्स अब्दुल अजीज बिन सलमान ने भी तेल के चार बड़े भण्डार की घोषणा की थी।

अब ऐसे में अब यह प्रश्न बनता है कि आखिर सऊदी अरब के पास तेल के कितने भण्डार बचे है।

तेल भण्डार की जानकारी

(OPEC) तेल निर्यातक देशों का एक ऐसा संगठन है जिसे सभी तेल निर्यातक देशों के तेल भण्डारों की सूचना रहती है।

वर्ष 2015 में ओपेक (OPEC) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के पास 266 अरब बैरल्स तेल भण्डार है।

इस रिपोर्ट के अनुसार यदि प्रतिदिन 1.2 करोड़ बैरल तेल का उत्पादन किया जाये तो अगले 70 वर्षों में तेल भण्डार खत्म हो जायेगा।

अभी तक सऊदी अरब कितना तेल बेच चुका है

स्टटिस्टिकल रिव्यू ऑफ़ वर्ल्ड एनर्जी वर्ष 2016 की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब 94 बैरल्स तेल की बिक्री कर चुका है परंतु इतना तेल बेचने के बाद भी सऊदी अरब का तेल भण्डार 260 से 265 अरब बैरल्स ही बना हुआ है।

अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सऊदी अरब ने तेल के और विशाल भंडार की खोज की है या जिस तेल भण्डार से उत्पादन हो रहा है उसमें तेल की पूर्ति वापस हो चुकी है।

ऐसे में सऊदी अरब का तेल भण्डार एक र’हस्य बना हुआ है और सऊदी के घोषणा के बाद यह चर्चा फिर से शुरु हो गईं है।

Exit mobile version