Site icon APANABIHAR

Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, एक मिनट लंबे वीडियो भी बना सकेंगे स्टोरी, आ रहा है नया फीचर

apanabihar.com23

फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम एक दिलचस्प अपडेट पर काम कर रहा है जो स्टोरी को पोस्ट करना और मजेदार बना देगा. इंस्टाग्राम यूजर्स ने हमेशा शिकायत की है कि बिना क्लिप काटे लंबी स्टोरीज पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं. आपको बता दे की अब इंस्टाग्राम इस समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहा है. ऐप जल्द ही यूजर्स को 60 सेकंड के वीडियो को स्टोरीज में पोस्ट करने की सुविधा देगा.

समाचार एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, तुर्की के एक इंस्टाग्राम यूजर ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग एप Instagram अपने कुछ यूजर्स को इस बदलाव के बारे में सूचित कर रहा है. 

60 सेकेंड लंबे वीडियो बनाए स्टोरी

बताया जा रहा है की अभी वर्तमान में यदि कोई यूजर 15 सेकेंड से अधिक समय का कोई वीडियो अपने स्टोरी पर अपलोड या रिकॉर्ड करता है, तो यह खुद से 15 सेकेंड के कई हिस्सों में बंट जाता है. लेकिन इस फीचर आने के बाद यूजर्स अगर 60 सेकेंड तक लंबे वीडियो अपने स्टोरी पर लगाएंगे तो यह विभाजित नहीं होगा. बल्कि एक साथ पूरा वीडियो स्टोरी पर दिखेगा.

यहां बताया गया है कि यह फीचर रोल आउट होने के बाद कैसे काम करेगा

Exit mobile version