Site icon APANABIHAR

खाने के तेल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए अब कितने रुपये में मिल रहा है एक लीटर सरसों का तेल

apanabihar.com15 3

विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को सोयाबीन, सरसों, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला सहित लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव नुकसान के साथ बंद हुए। बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित बने रहे। जबकि, इंदौर के खाद्य तेल बाजार में बुधवार को सोयाबीन रिफाइंड 10 रुपये और पाम तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई। आपको बता दे की तिलहन में आज सरसों 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी। वहीं, इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में बुधवार को मसूर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। मूंग की दाल 50 रुपये, मूंग मोगर 50 रुपये और उड़द मोगर 100 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेगी ट्रेन, देखें टाइमिंग के साथ किराया

गिरावट की वजह : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में 4.5 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल एक प्रतिशत की गिरावट है। बताया जा रहा है की शिकॉगो एक्सचेंज के कमजोर होने तथा सोयाबीन की नई फसल की आवक के बीच वायदा कारोबार में भाव टूटने से सोयाबीन दाना और लूज के भाव में गिरावट आई। सोयाबीन तिलहन में आई इस गिरावट का असर तेल कीमतों पर भी हुआ जिससे सोयाबीन तेल के भाव कमजोर बंद हुए। 
     
    दिल्ली मंडी में थोक भाव इस प्रकार रहे-  (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया
Exit mobile version