Site icon APANABIHAR

वायरल वीडियो ने लौटाया एक महिला को उसका खोया पति, 1 महीने पहले हो गया था लापता

AddText 02 04 12.26.19

बीते दिनों मध्य प्रदेश से एक बड़ा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें नगर निगम के कर्मचारी फुटपाथ और सड़कों पर रह रहे बेसराहा बुजुर्गों को शहर के बाहर हाईवे पर छोड़ते नज़र आ रहे थे|

इस वीडियो के बाहर आने के बाद सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों का आक्रोश देखने को मिला था|

हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस शर्मसार कर देने वाली घटना ने एक घर में ख़ुशियां भी लौटा दी हैं. जी हां, ये सुनने में भले ही अजीब लगे, मग़र ये सच है. इस घटना की वजह से एक महिला को उसका गुमशुदा पति मिल गया है|

दरअसल, मानसिक रूप से परेशान चल रहे 50 वर्षीय अनिल सालवी ने पिछले महीने अपना घर छोड़ दिया था. उनकी पत्नी पुष्पा सालवी ने उन्हें बहुत तलाश किया, लेकिन वो कहीं नहीं मिले. मग़र 29 जनवरी को उन्होंने इस वायरल वीडियो के ज़रिए सड़क पर बैठे अपने पति को पहचान लिया|

पुष्पा सालवी ने मीडिया को बताया, मैंने चंदन नगर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी भी लिखाई थी. उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो व फोटो को देखकर मैंने अपने पति को पहचान लिया. इसी बीच, किसी व्यक्ति ने अचानक फोन कर बताया कि मेरे पति निपानिया इलाके में सड़क पर बैठे हैं|

Exit mobile version