apanabihar.com9451

TVS Motor कंपनी ने भारत में बैक-टू-बैक नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए हैं. हाल ही में कंपनी ने कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ नई 2022 TVS Apache RTR 160 4V पेश की और अब, उन्होंने Apache RTR 200 4V को भी अपडेट कर दिया है. बता दे की नई 2022 TVS Apache RTR 200 4V को हाल ही में भारत में 1.33 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

अपडेटेड हेडलैम्प

आपको बता दे की नई Apache RTR 160 4V की तरह, अपडेटेड Apache RTR 200 4V में भी हेडलैंप के लिए नया सेट-अप मिलता है. मोटरसाइकिल में हेडलैंप के लिए एक ब्लैक-आउट असेंबली के साथ-साथ बीच में एक नया एलईडी डीआरएल है जो इसे और अधिक स्पोर्टी लुक देता है.

पहले से ज्यादा पावरफुल

बताया जा रहा है की 2022 TVS Apache RTR 200 4V पुराने मॉडल से थोड़ी ज्यादा पावरफुल है. यह अभी भी 197.75 cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ ही आती है, लेकिन अब 9,000 RPM पर 20.53 हॉर्स पावर की ताकत जेनरेट करेगी और 7,800 RPM पर 17.25 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क देगी. खास बात यह है की इसका पुराना मॉडल 8,500 आरपीएम पर 20.2 एचपी की पावर और 7,500 आरपीएम पर 16.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता था. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

स्मार्ट कनेक्ट (TVS’ SmartXonnect)

बताते चले की TVS Apache RTR 200 4V हमेशा से ही अपने सेगमेंट की सबसे अधिक फीचर वाली बाइक रही है. इसमें TVS के SmartXonnect सिस्टम के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. साथ ही कुछ ऐसे फीचर भी हैं जो कि इस सेगमेंट की किसी और बाइक में नहीं हैं. इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं जोकि स्पोर्ट्स, अर्बन और रेन हैं. इसके अलावा एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच, आदि फीचर्स दिए गए हैं.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.