Site icon APANABIHAR

BCCI ने विराट कोहली को वनडे टीम के कप्तान पद से हटाया, फैंस ने ट्विटर पर बोर्ड और सौरव गांगुली पर साधा निशाना

apanabihar.com85 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह मांग जोरों पर थी कि अब समय आ गया है, जब सफेद बॉल और लाल बॉल के फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए. सफेद बॉल फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कामयाबी से लगातार प्रभावित कर रहे थे. विराट टी20 वर्ल्ड से पहले इस फॉर्मेट में अपनी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके थे. बीसीसीआई ने बुधवार को विराट कोहली से टीम इंडिया की वनडे कप्तानी वापस ले ली। इसी के साथ रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाने का ऐलान किया। इसके बाद ट्विटर पर कुछ फैंस ने बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया और कुछ फैंस ने बीसीसीआई के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की।

आपको बता दे की बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वनडे टीम के कप्तानी भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी. पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को स्वेच्छा से वनडे टीम की कप्तानी से हटने के लिए पिछले 48 घंटों का इंतजार किया. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद 49वें घंटे में बोर्ड ने खुद ही रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंप दी. बताया जा रहा है की फैंस ने बीसीसीआई और गांगुली की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए। ये बताता है कि कई फैंस को बीसीसीआई का ये फैसला पसंद नहीं आया। वो कोहली से इस तरह से कप्तानी वापस लेने से नाराज दिखे।

Exit mobile version